फर्रुखाबाद के अस्पताल से गिरा मजदूर, मौत पर हाईवे कर दिया जाम  II Farrokhabad's hospital worker dies

2018-02-16 220

फर्रुखाबाद के  एक प्राइवेट हास्पिटल की तीसरी मंजिल से गिरने से मजदूर की मौत हो गई । गुस्साए परिजनों ने हत्या का आरोप लगा इटावा- बरेली हाईवे पर जाम लगा दिया। 
शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज थाना क्षेत्र के मऊ शाहजहांपुर गांव का राजेश इटावा-बरेली हाई-वे पर निर्माणाधीन सूरज हास्पिटल में काम कर रहा था । रविवार को वह घर से हास्पिटल में मजदूरी के बकाए रुपए को लेने के लिए गया था । यहां पर अस्पताल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालातों में गिरने से उसकी मौत हो गई ।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-farrokhabad-s-hospital-worker-dies-gets-hit-on-highway-1488345.html

Videos similaires